नासिर-उल-मुल्क (उर्दू: ناصر الملک, जन्म: 17 अगस्त 1950), पूर्व पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश तथा 18 अगस्त 2018 तक पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री रहे। उन्हें देश में 25 जुलाई, 2018 को होने वाले आम चुनावों तक 2 माह की अवधि के लिए देश के अंतरिम प्रधानमंत्री बनाया गया है। इस पद पर उन्होंने देश के प्रधानमंत्री शाहिद खाकन अब्बासी का स्थान लिया है। वे वर्ष 2014 में देश के 22वें मुख्य न्यायाधीश बने थे, जोकी पाकिस्तान का उच्चतम् न्यायिक पद है। उन्होंने जस्टिस तस्सदुक़ हुसैन जिलानी की सेवानिवृत्ति के बाद यह पद संभाला था। सर्वोच्च न्यायालय में, बतौर न्यायाधीश नियुक्त होने से पूर्व, वे पेशावर उच्च न्यायालय में न्यायाधीश थे।

नासिर-उल-मुल्क
ناصر الملک
नासिर-उल-मुल्क

पाकिस्तान के केयरटेकर प्रधान मंत्री
पद बहाल
1 जून 2018 – 18 अगस्त 2018
राष्ट्रपति ममून हुसैन
पूर्वा धिकारी शाहिद खकान अब्बासी
उत्तरा धिकारी इमरान ख़ान

पद बहाल
6 जुलाई 2014 – 16 अगस्त 2015
नियुक्त किया ममून हुसैन
पूर्वा धिकारी तस्सदुक हुसैन जिलानी
उत्तरा धिकारी जवाद एस ख्वाजा

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश
पद बहाल
11 दिसंबर 2013 – 5 जुलाई 2014
पूर्वा धिकारी तस्सदुक हुसैन जिलानी
उत्तरा धिकारी जवाद एस ख्वाजा

कार्यवाहक मुख्य चुनाव आयुक्त, पाकिस्तान
पद बहाल
30 नवंबर 2013 – 2 जुलाई 2014
राष्ट्रपति ममून हुसैन
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ
पूर्वा धिकारी तस्सदुक हुसैन जिलानी
उत्तरा धिकारी अनवर जहीर जमाल

पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश
पद बहाल
4 मई 2005 – 16 अगस्त 2015
नामांकित किया शौकत अज़ीज़
नियुक्त किया परवेज मुशर्रफ

मुख्य न्यायाधीश पेशावर उच्च न्यायालय
पद बहाल
31 मई 2004 – 3 मई 2005
नामांकित किया अली जन ओरकजई
नियुक्त किया परवेज मुशर्रफ

जन्म 17 अगस्त 1950 (1950-08-17) (आयु 74)
स्वात जिला, खैबर पख्तुनख्वा, पाकिस्तान
जन्म का नाम नासिर-उल-मुल्क
राष्ट्रीयता पाकिस्तानी
धर्म इस्लाम

इन्हें भी देखें

संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें