Lodh lodha लोधी राजपूत ठाकुर संसार के प्रथम क्षत्रिय राजपूत hai यह राजपूत है सबसे पहले से और राजपूत रेजिमेंट लोधी राजपूतो की hai

काशीराज का ध्वज
काशीराज का दुर्ग (रामनगर दुर्ग) सामने से
काशी नरेश राजा छेत सिंह (१७७०–१७८१)

नारायण वंश १००० ई से १९४८ तक बनारस पर शासन करने वाला वंश था। यह भूमिहार ब्राह्मण परिवार था। रामनगर किला तथा इसका संग्रहालय १८वीं शताब्दी से ही काशीनरेश का निवास तथा इस राजवंश के इतिहास का निक्षेपस्थल रहा है। आज भी काशीनरेश बनारस के लोगों के लिये श्रद्धेय हैं। बनारस के लोग काशीनरेश को शिव का अवतार मानते हैं। काशीनरेश ही काशी के सभी प्रमुख सांस्कृतिक आयोजनों के मुख्य संरक्षक तथा आवश्यक अंग होते हैं।

इन्हें भी देखें

संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें