नागामी भाषा

नागालैंड,भारत में इस्तेमाल होने वाली एक क्रियोल भाषा


नागामी भाषा विभिन्न नागा बोलियों और असमिया भाषा का मिश्रण है। [1] यह भाषा विद्यालयों और विधानसभा में समझाने और चर्चा के लिए प्रयोग की जाती है। इसमें विभिन्न बोलियाँ होने के कारण नागालैण्ड में अँग्रेजी को राजभाषा का बनाया गया है।

नागामी
नागा पिजिन
बोलने का  स्थान पूर्वोत्तर भारत
तिथि / काल 1989
समुदाय नागा
मातृभाषी वक्ता 30,000
भाषा परिवार
असमिया-आधारित प्रयुक्त भाषा
भाषा कोड
आइएसओ 639-3 nag
  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 12 अप्रैल 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 6 अप्रैल 2015.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें