नगरी
धमतरी जिले में नगरी विकासखंड है
धमतरी, कुरूद , मगरलोड और नगरी को धमतरी जिले में तहसील और धमतरी, कुरुद, नगरी और मगरलोड खंडों के रूप में शामिल किया गया है।[1]
धमतरी जिले में नगरी विकासखंड है यह विकासखंड अधिकतर जंगलो से घिरा हुआ है, इस क्षेत्र में अधिकतर आदिवासी बाहुल्य है नगरी में सिहावा में श्रींगी ऋषि का पर्वत है जहाँ पूजा पाठ किया जाता है,नगरी विकासखंड के दक्षिणी क्षोर में विशेष पिछड़ी जनजाति कमार रहते है।