धूलागढ़ सांप्रदायिक हिंसा

धूलागढ़ में सांप्रदायिक दंगा

धूलागढ़ पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले का एक क़स्बा है। २०१६ में यहाँ के हिंदुओं और मुसलमानों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया। [1] दोनों पक्षों के मूर्ख दंगाईयों ने न केवल एक दूसरे पर बम्बारी की, बल्कि पुलिस पर भी हमला कर दिया।[2]

  1. "प. बंगाल: धूलागढ़ में सांप्रदायिक हिंसा के बाद सहमे लोग". मूल से 30 दिसंबर 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 29 दिसंबर 2016.
  2. "दो गुटों में मारपीट, आगजनी के बाद से हावड़ा में साम्प्रदायिक तनाव बरकरार, 25 हिरासत में लिए गए". मूल से 29 दिसंबर 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 29 दिसंबर 2016.