धमतरी (Dhamtari) भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के धमतरी ज़िले में स्थित एक नगर है। यह ज़िले का मुख्यालय भी है। धमतरी राज्य की राजधानी, रायपुर, से लगभग 65 किमी दक्षिण में स्थित है। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 इस नगर से गुज़रता है। धमतरी एक मैदानी क्षेत्र में महानदी के किनारे बसा हुआ है।[1][2]

धमतरी
धमतरी is located in छत्तीसगढ़
धमतरी
धमतरी
छत्तीसगढ़ में स्थिति
निर्देशांक: 20°43′N 81°33′E / 20.71°N 81.55°E / 20.71; 81.55निर्देशांक: 20°43′N 81°33′E / 20.71°N 81.55°E / 20.71; 81.55
ज़िलाधमतरी ज़िला
प्रान्तछत्तीसगढ़
देश भारत
जनसंख्या (2011)
 • कुल1,01,677
भाषा
 • प्रचलितहिन्दी, छत्तीसगढ़ी
समय मण्डलभारतीय मानक समय (यूटीसी+5:30)
महानदी पर गंगरेल बाँध, जो धमतारी से 17 किमी दूर है

धमतरी में रेलवे स्टेशन है। इसके समीपवर्ती क्षेत्रों में नहरों द्वारा सिंचाई होती है। यहाँ मुख्य रूप से धान (चावल) की कृषि होती है। यहाँ पर 190 से भी अधिक चावल की मील मौजूद हैं। इसके अतिरिक्त समीपवर्ती जंगलों से इमारती लकड़ी, लाख तथा हरीतकी या हर्रा का व्यापार होता है। यहाँ धान कूटने, आटा पीसने और लाख बनाने के अनेक कारखानें हैं। यह शिक्षा का केंद्र भी है। यहाँ एक औद्योगिक स्कूल है। दक्षिण-पश्चिम में सीसे की खानें हैं।

लोकतंत्र

संपादित करें
  • विधानसभा (3) - धमतरी, करूद, नगरी
  • लोकसभा क्षेत्र - महासमुंद

1955 में इसकी जन संख्या 17,278 थी। तब यह रायपुर ज़िले के अन्तर्गत मध्य प्रदेश राज्य में आता था। वर्ष 2000 में यह छत्तीसगढ़ में धमतरी तहसील का मुख्यालय बना।

विद्यालय

संपादित करें
  • नूतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
  • सरकारी बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
  • हरी ॐ उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
  • विद्या कुंज विद्यालय
  • केन्द्रीय विद्यालय
  • मेनोनाइट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी
  • आंनद मार्ग प्राथमिक शाला नहर नाका चौक धमतरी
  • ज्ञान अमृत विद्यालय साल्हेवार पारा धमतरी
  • आकृति प्ले स्कूल महिमासागर वार्ड धमतरी
  • दिव्य ज्योति विद्या निकेतन सदर दक्षिण वार्ड धमतरी
  • माँ विंध्यवासिनी स्कूल कर्मा चौक धमतरी
  • डॉ शोभाराम देवांगन आदर्श शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी
  • ऋग्वेद अकादमी कर्मा चौक
  • दादी मराठी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मराठा पारा
  • नत्थुजी जगताप नगर पालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धमतरी
  • सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आमातालाब धमतरी

महाविद्यालय

संपादित करें
  • भोपाल राव पॉलिटेक्निक महाविद्यालय धमतरी (छ.ग.)
  • बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव शासकीय महाविद्यालय धमतरी (छ. ग.)
  • कॉम्प टेक महाविद्यालय धमतरी (छ. ग.)
  • वन्देमातरम महाविधालय गणेश चौक धमतरी (छ. ग.)
  • सन्त गुरुघासीदास शास. महाविद्यालय कुरूद
  • महर्षि वेदव्यास शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भखारा(छ. ग.)
  • शासकीय महाविद्यालय कंडेल,जिला-धमतरी,(छ. ग.).
  • शासकीय नारायणराव मेघावाले कन्या महाविद्यालय धमतरी(छ.ग.)

इन्हें भी देखें

संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें