ढोसर
'ढोसर' भारतीय राज्य राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा तहसील में स्थित एक गाँव है। इस गाँव के समीप गंगापुर कस्बा है, जो यहाँ से 13 किलोमीटर की दूरी पर है। यह गाँव भीलवाड़ा-राजसमंद (राष्ट्रीय राजमार्ग 758) पर स्थित है़ं।
गाँव की भौगोलिक अवस्थिति 25°13′41″N 74°20′17″E / 25.228°N 74.338°E है।
यहाँ हिन्दु एवं मुसलिम समुदाय ,SC-ST तथा Other जातियां निवास करती हैं, यहाँ राव राजपुत (आसोलियाँ राणा बोरडियाँ गोत्र) ब्राह्मण, लढा व अन्य कई जनजातियों के लोग निवास करते हैं।
यहाँ राजपुतों की कुल देवी "बड़ी पोल माता" का भव्य मंदिर है।
सन्दर्भ
संपादित करेंयह भारत में स्थित किसी गाँव-सम्बन्धी लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें। |