ढुम्पा संगीतओड़ीसा के गंजाम और नयागढ़ जिलों में प्रचलित एक लोक संगीत है। इसका नाम 'ढुम्पा' के नाम पर पड़ा है जो बांस से बना एक आघात वाद्य है और इस संगीत में प्रयुक्त प्रमुख वाद्य है। इस लोकसंगीत का प्रचलन धीरे-धीरे कम होता जा रहा है और इसके लुप्त होने का खतरा है।