डैनी डेन्जोंगपा (जन्म- २५ फ़रवरी १९४८) एक भारतीय अभिनेता हैं। ये हिन्दी फ़िल्मों में काम करते हैं। ये भारत के चौथे सर्वोच्च सम्मान पद्मश्री से सम्मानित कलाकार हैं। सिक्किम में जन्में डैनी भुटिया जाति के हैं एवं भुटिया इनकी मातृभाषा है। अपने शूरूआती दिनों में ये नेपाली तथा हिन्दी फ़िल्मों में गीत गाते थे।

डैनी डेंज़ोंग्पा
जन्म त्शेरिंग फिंत्सो डेंज़ोंग्पा
25 फ़रवरी 1948 (1948-02-25) (आयु 76)
सिक्किम, भारत
पेशा अभिनेता

प्रमुख फिल्में

संपादित करें
वर्ष फ़िल्म पात्र टिप्पणी
1985 जवाब सेठ जगमोहन
1984 मेरा दोस्त मेरा दुश्मन शैतान सिंह
1980 फ़िर वही रात अशोक
काली घटा किशोर
1996 घातक कातिया
बतौर निर्देशक

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें