ट्वेन्टी ट्वेन्टी

टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे छोटा स्वरूप
(ट्वेंटी-20 क्रिकेट से अनुप्रेषित)

ट्वेन्टी ट्वेन्टी (टी ट्वेन्टी) क्रिकेट का वह रूप है जिसमें दो टीमों के बीच में अधिकतम 20 ओवर (षटक) का मुकाबला होता है। इसमें केवल एक ही पारी का खेल होता है। इसका आरम्भ यूनाइटेड किंगडम में सन 2003 में हुआ था।[1] हाल ही में खेल के इस प्रारूप ने बड़ी सफलता प्राप्त की है, क्योंकि खेल का समय नाटकीय ढंग से घट गया है जहां पहले एक दिवसीय मुकाबले मे लगभग पूरा दिन लग जाता था वहां इसका फैसला महज कुछ घंटों में ही हो जाता है।

ट्वेन्टी ट्वेन्टी क्रिकेट का एक दृश्य
 
हैदराबाद, भारत में 2015 आईपीएल सीजन के मैच के दौरान भीड़

2007 के आईसीसी विश्व ट्वेंटी 20 की लोकप्रियता के बाद कई टी -20 लीग शुरू हुए।[2] बीसीसीआई ने 2008 में फ्रेंचाइज किया गया इंडियन प्रीमियर लीग शुरू किया था, जो 10 सीज़न में अब तक लगातार लोकप्रियता कायम रखता है। सितंबर 2017 में आईपीएल के अगले पांच वर्षों (2018-2011) के प्रसारण और डिजिटल अधिकारों को 2.55 बिलियन अमरीकी डॉलर में बेच दिया गया था, जिससे यह प्रति मैच में दुनिया की सबसे आकर्षक खेल लीग में से एक है।[3] ग्लोबल वैल्यूएशन और कॉरपोरेट फाइनेंस सलाहकार डफ एंड फेल्प्स के अनुसार, आईपीएल ने 10 वीं संस्करण के बाद अपने ब्रांड वैल्यूएशन में 5.3 अरब अमेरिकी डॉलर की वृद्धि देखी है। बिग बैश लीग, बांग्लादेश प्रीमियर लीग, पाकिस्तान सुपर लीग, कैरेबियाई प्रीमियर लीग इसके बाद शुरू हुई और प्रशंसकों के साथ लोकप्रिय रहा।[4][5] महिलाओं की बिग बैश लीग क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा 2015 में शुरू हुई थी।

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. "ट्वेन्टी 20 क्रिकेट की शुरुआत". मूल से 2 सितंबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2 सितंबर 2017.
  2. "Are T20 leagues making money?". मूल से 2 नवंबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 30 अक्तूबर 2017.
  3. "IPL 2017 Valuation". TOI. मूल से 17 सितंबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2017-08-23.
  4. "IPL world's 6th most attended league, Big Bash 9th: Report". मूल से 16 फ़रवरी 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 30 अक्तूबर 2017.
  5. "The lowdown on the major T20 leagues". मूल से 7 नवंबर 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 30 अक्तूबर 2017.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें