जौनपुर जंकशन उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल का प्रमुख आय स्रोत वाला स्टेशन है। यह जौनपुर शहर के उत्तर पुर्व मे स्थित है। यह स्टेशन वाराणसी-लखनऊ वाया फैजाबाद तथा औडिंहार-जौनपुर वाया केराकत रेलखण्ड पर पडता है। यह स्टेशन A कैटेगरी स्टेशन मे सम्मिलित है। यह स्टेशन उत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल तथा पुर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल के अधीन है।

जौनपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन
भारतीय रेल
सामान्य जानकारी
स्थानभण्डारी मोहल्ला जौनपुर , उत्तर प्रदेश
निर्देशांक25°46′N 82°41′E / 25.76°N 82.69°E / 25.76; 82.69
लाइन(एँ)/रेखा(एँ)ब्रॉड गेज
प्लेटफॉर्म
ट्रैक
निर्माण
संरचना प्रकाररेलवे स्टेशन
पार्किंगउपलब्ध
अन्य जानकारी
स्टेशन कोडJNU
किराया क्षेत्रउत्तर रेलवे
इतिहास
प्रारंभ१८७२ (बनारस से लखनऊ)अवध एवं रोहिलखण्ड रेलवे तथा १९०४ (औडिंहार से जौनपुर वाया केराकत) बंगाल एव उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा
विद्युतितहां
पूर्व नामअवध एवं रोहिलखण्ड रेलवे
यात्री
Passengers१६०००

जौनपुर शहर के कुछ अन्य प्रमुख रेलवे स्टेशन निम्न है

  • जौनपुर सिटी रेलवे स्टेशन
  • ज़फराबाद जंक्शन

जौनपुर जंक्शन, भंडारी रेलवे स्टेशन के नाम से भी जाना जाता है।भंडारी मोहल्ला मे होने के कारण यह नाम इस रेलवे स्टेशन को मिला है।

जौनपुर जंक्शन भारत के प्रमुख शहरो से जुड़ा है जैसे- वाराणसी,इलाहाबाद,लखनऊ,कानपुर,बलिया,आजमगढ़,गोरखपुर,जबलपुर,इटारसी ,मुंबई,दिल्ली,कोलकाता,चेन्नई,काश्मीर इत्यादी।

सुविधाये

संपादित करें

जौनपुर जंक्शन 5 plateform वाला रेलवे स्टेशन है।यात्री प्रतीक्षालय,एटीएम,भूमिगत सुरंग मार्ग इत्यादी से परिपूर्ण रेलवे स्टेशन है।

अवध एवं रोहिलखण्ड रेलवे द्वारा १८७२ मे बनारस से लखनऊ वाया फैजाबाद के बीच रेलवे लाइन डाली गयी तो जौनपुर स्टेशन बना| फिर १९०४ मे बंगाल एवं उत्तर-पश्चिम रेलवे द्वारा औडिंहार-जौनपुर वाया केराकत रेलवे लाइन बिछायी गयी तो जौनपुर जंक्शन बन गया|

जौनपुर जंक्शन पॉच प्लेटफार्म वाला स्टेशन| यहॉ लगभग ५० रेलगाडियो का ठहराव है| इनमे कुछ प्रमुख ट्रेने निम्न है-

१* पटना-कोटा एक्सप्रेस

२* सुहेलदेव सुपरफास्ट एक्सप्रेस

३* लोकनायक एक्सप्रेस

४* फरक्का एक्सप्रेस

यहॉ पार्किंग की सुविधा,प्रतिक्षालय,ए.टी.एम. इत्यादी की सुविधाए है

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें