चम्पावत नगर

चम्पावत नगर गांव का सम्पूर्ण इतिहास

चम्पावत नगर एक राजस्व गांव जो कुशलवा ग्राम पंचायत में है जो भारतीय राज्य राजस्थान तथा जोधपुर ज़िले के फलोदी उपखंड के देचू तहसील में स्थित है।

गांव के ज्यादातर लोग खेती पर निर्भर करते है इस कारण रोजगार का साधन ही यही है।

चम्पावत नगर को राजस्व गांव का दर्जा सन 2002 में मिला था गांव वाले के अथक प्रयास से कुशलावा गांव से अलग करके एक नया राजस्व गांव बनाया ।

चम्पावत नगर का नामकरण यहाँ की स्थानीय जाति चम्पावत जोकि राजपूत जाति है उसकी अधिक जन संख्या के कारण किया गया

यहां की 90 % जनसंख्या राजपूत हैं ।


२०११ की भारतीय राष्ट्रीय जनगणना के अनुसार गांव की जनसंख्या ६६४ है।[1]

  1. "Champawat Nagar Village Population - Phalodi - Jodhpur, Rajasthan". www.census2011.co.in. अभिगमन तिथि 2024-11-26.