गैस
(गैसें से अनुप्रेषित)
गैस (Gas) पदार्थ की तीन अवस्थाओं में से एक अवस्था का नाम है (अन्य दो अवस्थाएँ हैं - ठोस तथा द्रव)। गैस अवस्था में पदार्थ का न तो निश्चित आकार होता है न नियत आयतन। ये जिस बर्तन में रखे जाते हैं उसी का आकार और पूरा आयतन ग्रहण कर लेते हैं।
![](http://up.wiki.x.io/wikipedia/commons/thumb/f/f3/Teilchenmodell_Gas.svg/300px-Teilchenmodell_Gas.svg.png)
जीवधारियों के लिये दो गैसे मुख्य हैं, आक्सीजन गैस जिसके द्वारा जीवधारी जीवित रहता है , दूसरी जिसे जीवधारी अपने शरीर से छोड़ते हैं, उसका नाम कार्बन डाई आक्साइड है। इनके अलावा अन्य गैसों का भी बहु-प्रयोग होता है, जैसे खाना पकाने वाली रसोई गैस। पानी दो गैसों से मिलकर बनता है, आक्सीजन और हाइड्रोजन।
विशेषताएँ
संपादित करें- गैसों में द्रव्यमान होता है ।
- इनके अणु द्रवों और ठोस पदार्थों की तुलना में एक-दूसरे से दूर-दूर होते हैं।
- गैसों का आकार और आयतन निश्चित नहीं होता।
Hans raj kumar
- इन्हें दबाकर इनका आयतन कम किया जा सकता है।
- गैसों को द्रव अवस्था में बदला जा सकता है (गैसों का द्रवण, देखें)।