गरियाबंद

छत्तीसगढ़ का जिला

गरियाबंद (Gariaband) भारत के छत्तीसगढ़ राज्य के गरियाबंद ज़िले में स्थित एक छोटा-सा नगर है। यह उस ज़िले का मुख्यालय भी है।[1][2]

गरियाबंद
Gariaband
गरियाबंद is located in छत्तीसगढ़
गरियाबंद
गरियाबंद
छत्तीसगढ़ में स्थिति
निर्देशांक: 20°23′N 82°02′E / 20.38°N 82.04°E / 20.38; 82.04निर्देशांक: 20°23′N 82°02′E / 20.38°N 82.04°E / 20.38; 82.04
देश भारत
प्रान्तछत्तीसगढ़
ज़िलागरियाबंद ज़िला
जनसंख्या (2011)
 • कुल10,517
भाषा
 • प्रचलितहिन्दी, छत्तीसगढ़ी
समय मण्डलभामस (यूटीसी+5:30)

नामोत्पत्ति, इतिहास व परम्पराएँ

संपादित करें

गिरि या पर्वत से घिरे होने के कारण इसका नाम गरियाबन्द हुआ पहले इसका नाम गिरीबन्द था बाद में गरियाबंद कर दिया गया । मान्यता है कि पुरी के भगवान जगन्नाथ को भोग लगाने के लिये चावल इस जिले के देवभोग से भेजा जाता था। गरियाबन्द आदिवासी बाहुल्य जिला है। यहाँ विशेष जनजाति कमार (जनसंख्या 13,459) का निवास है। भुंजिया जनजाति का भी निवास है। दोनों जनजाति के विकास के लिये अभिकरणों का गठन किया गया है।

इन्हें भी देखें

संपादित करें