कोलंबिया अन्तरिक्ष यान आपदा
1 फ़रवरी 2003 को टेक्सास, लुईसियना में कोलंबिया अंतरिक्ष यान दुर्घटना का शिकार हुआ। यह हादसा उस समय हुआ जब कोलंबिया अंतरिक्ष यान पृथ्वी के वातावरण में पुन: वापस आ रहा था। दुर्घटना में सभी सात अंतरिक्ष यात्री मारे गए। इनमें माइकल फिलिप एंडरसन, कल्पना चावला, डेविड ब्राउन, लॉरेल क्लॉर्क, रिक हसबैंड, विलियम मैककूल और इलान रेमोन शामिल थे।[1][2]
सन्दर्भ
संपादित करें- ↑ "कल्पना को अनूठी श्रद्धांजलि". बीबीसी हिन्दी. ८ अगस्त २००३. मूल से 2 फ़रवरी 2008 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि ३ मार्च २०१४.
- ↑ "नासा ने जारी की कोलंबिया की तस्वीरें". वेबदुनिया. ३१ दिसम्बर २००८. अभिगमन तिथि ३ मार्च २०१४.