किरण नगरकर

मराठी और अँग्रेज़ी भाषाके आधुनिक साहित्यकार, नाटककार, पटकथा लेखक, तथा फिल्म एवं नाटक समीक्षक

किरण नगरकर(जन्म १९४२, मुंबई) मराठी और अँग्रेज़ी भाषाओं में लिखने वाले आधुनिक सहित्यकार, नाटककार, पटकथा लेखक, तथा फिल्म एवं नाटक समीक्षक हैं। नगरकर द्वारा रची हुई कृतियों में प्रमुख हैं: सात सक्कम त्रेचालीस (१९७४), रावण एंड एडी (१९९४), और महाकव्यात्मक उपन्यास ककल्ड (१९९७) जिसके लिए उन्हें सन् २००१ में अँग्रेज़ी में साहित्य अकॅडमी पुरस्कार प्राप्त हुआ। [1][2]

किरण नगरकर
2013 – लाइपज़िग, जर्मनी में एक पुस्तक मेले के दौरान
जन्म1942
मुंबई, महाराष्ट्र
पेशाउपन्यासकार, नाटककार, समालोचक
आंदोलनभारतीय सहित्य
वेबसाइट
kirannagarkar.com
किरण नगरकर, चंडीगढ़ साहित्य समागम नवंबर 2016 Marathi and English writer, at Chandigarh Literuture Festival Nov.2016

नगरकर समकालीन लेखकों में इस लिए भी उल्लेखनीय हैं क्योंकि उनकी रचनाएँ एक से अधिक भाषाओं में हैं। सात सक्कम त्रेचालीस की रचना नगरकर ने मराठी में की। इसके पश्चयात रावण एंड एडी उन्होंने शुरू तो मराठी में की, परंतु फिर अँग्रेज़ी में प्रकाशित की। रावण एंड एडी के बाद नगरकर अँग्रेज़ी में ही लिखने लगे।

  1. Sahitya Akademi Awards 1955–2007: English Archived 2009-03-31 at the वेबैक मशीन Sahitya Akademi Official website.
  2. "In Conversation: The artful storyteller". द हिन्दू. 5 March 2006. मूल से 4 नवंबर 2008 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2 सितंबर 2015.