पंजाब किंग्स

भारतीय आईपीएल क्रिकेट टीम
(किंग्स XI पंजाब से अनुप्रेषित)

पंजाब किंग्स (पूर्व नाम: किंग्स इलेवन पंजाब) इंडियन प्रीमियर लीग की पंजाब फ्रैन्चाइज़ी है अर्थात् आईपीएल की एक टीम है जो इंडियन प्रीमियर लीग में खेलती है। वर्तमान में [1] पहले टीम के कप्तान के तौर पर भारतीय क्रिकेट टीम के [2]युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग और केएल राहुल भी रह चुके हैंतथा ऑस्ट्रेलिया के जॉर्ज बेली भी कप्तानी कर चुके है। टीम के कोच ब्रैड हॉज हैं। टीम के मालिक वर्तमान में बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ,वाडिया ग्रुप के नेस वाडिया ,डाबर कम्पनी के मोहित बर्मन और करण पॉल है। टीम का घरेलू स्टेडियम पीसीए स्टेडियम मोहाली है। २०१० के बाद अपने कुछ मैच धर्मशाला स्टेडियम में भी खेलता है। टीम का सबसे अच्छा प्रदर्शन २०१४ में रहा था जिसमें आईपीएल में फाइनल में पहुंची तथा चैंपियंस लीग ट्वेन्टी २० में सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी।

पंजाब किंग्स
कार्मिक
मालिक प्रीति ज़िंटा, नेस वाडिया, करण पॉल और मोहित बर्मन (डाबर)
टीम की जानकारी
रंग हल्का सलेटी एवं लाल
स्थापित 2008
घरेलू मैदान पंजाब क्रिकेट संघ स्टेडियम
क्षमता ६१,५००

२००८ में बीसीसीआई ने इंडियन प्रीमियर लीग नामक एक ट्वेन्टी - ट्वेन्टी टूर्नामेंट की घोषणा की थी। जिसमें कुल नीलामी के पश्चात ८ फ्रेंचाइज टीमों को रखा गया जिसकी नीलामी मुंबई में २० फ़रवरी को हुई थी। इसमें किंग्स इलेवन पंजाब को डाबर कम्पनी के मोहित बर्मन (४६%) , वाडिया ग्रुप के नेस वाडिया (२३ %) ,बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री प्रीति जिंटा (२३%) और अपीजय सुरेन्द्र ग्रुप के करण पॉल ने खरीदा था। फ़्रैन्चाइज को खरीदने में कुल $76 मिलियन का भुगतान करना पड़ा |

किंग्स इलेवन पंजाब का इतिहास 2018 में

संपादित करें

2018 आईपीएल सीजन के लिए किंग्स इलेवन पंजाब टीम में आरसीचैंद्रन अश्विन, युवराज सिंह,केएल राहुल, एआरन फिंच और क्रिस गेल शामिल हैं। अश्विन को कप्तान नियुक्त किया गया है। ब्रैड हॉज को कोच के रूप में नियुक्त किया गया है।

  1. Cricinfo - Records - Indian Premier League, 2007/08 - Kings XI Punjab - Most wickets अभिगमन तिथि:१३ अप्रैल २०१६
  2. Cricinfo - Records - Indian Premier League, 2007/08 - Kings XI Punjab - Highest partnerships by runs अभिगमन तिथि : १३ अप्रैल २०१६

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें