क़ब्र

किसी व्यक्ति अथवा जीव-जंतु को उसके देहांत के बाद दफ़नाने या दबा देने का स्थान
(कब्र से अनुप्रेषित)

कब्र उस स्थान को कहते हैं जहाँ किसी व्यक्ति अथवा जीव-जंतु को उसके देहांत के बाद दफ़नाया जाता है। कब्रें आम तौर पर एक अलग क्षेत्र में पाई जाती हैं जिसे क़ब्रिस्तान कहा जाता है। कब्र के ऊपर यदि कोई इमारत बनाई जाए तो उसे मक़बरा कहा जाता है। कब्रिस्तान में कब्रों को सामान्यतः एक पत्थर (शिला) से चिन्हित किया जाता है, परन्तु चिन्हीकरण विस्तृत भी हो सकता है।

क़ब्रिस्तान में एक क़ब्र
दिल्ली की निकल्सन सेमेट्री में एक कब्र

कब्र एक से अधिक व्यक्तियों/जीवों की भी हो सकती हैं। ऐतिहासिक रूप से महामारी फैलने पर सामूहिक कब्रों का प्रयोग भी किया गया है।

इन्हें भी देखें

संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें