ए. सेतुमाधवन (सेतु)

भारतीय लेखक

ए. सेतुमाधवन (सेतु) मलयालम भाषा के विख्यात साहित्यकार हैं। इनके द्वारा रचित एक उपन्यास अडयाळंगळ के लिये उन्हें सन् 2007 में साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया।[1]

ए. सेतुमाधवन (सेतु)
पेशासाहित्यकार
भाषामलयालम भाषा
राष्ट्रीयताभारतीय
विषयउपन्यास
उल्लेखनीय कामsअडयाळंगळ
  1. "अकादमी पुरस्कार". साहित्य अकादमी. मूल से 15 सितंबर 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 11 सितंबर 2016.