ए॰ लक्षमणस्वामी मुदलियार
(ए.लक्षमणस्वामी मुदलियार से अनुप्रेषित)
दीवान बहादुर सर अर्कोट लक्ष्मणस्वामी मुदलियार (१४ अक्टूबर १८८७ - १९७४) भारत के एक शिक्षाविद एवं चिकित्सक थे। वे सर अर्काट रमास्वामी मुदलियार के छोटे जुड़वा भाई थे। दोनों भाइयों की आरम्भिक शिक्षा कुर्नूल में हुई और १९०३ में वे शिक्षा के लिए मद्रास चले गये।[1] भारत सरकार ने १९५४ में उन्हे पद्मभूषण से सम्मानित किया गया।
सन्दर्भ
संपादित करें- ↑ "The twin stars of Arcot". The Hindu. 14 October 2012. मूल से 25 जून 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 28 February 2018.