एविएशन रिसर्च सेंटर
एविएशन रिसर्च सेंटर (ARC अथवा एआरसी) भारत की कैबिनेट सचिवालय (विशिष्ट आवश्यकताओं के लिए) के रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) का एक भाग है। एआरसी के प्रथम मुखिया आर॰एन॰ काव थे। काव रॉ के संस्थापक प्रमुख भी थे। वर्ष दर वर्ष एआरसी ने अपना विकास जारी रखते हुये विभिन्न उड़ान भरी।
ठिकाने
संपादित करेंयद्यपि यह अपने कार्यों में अत्यधिक रूप से गोपनीय है तथा माना जाता है कि कुल पाँच रॉ एआरसी परिचालन ठिकाने हैं:[1] सबसे बड़ा केन्द्र कटक का चारबतिया हवाई ठिकाना; उत्तर प्रदेश–हरियाणा सीमा पर सहारनपुर के निकट सारसावा एयर फोर्स स्टेशन; असम के तिनसुकिया के निकट दम ड्यूमा एयर बेस; दिल्ली में पालम एयर बेस और विदेशों में एकमात्र भारतीय नौसेना ठिकाना, ताजिकिस्तान के फारकोर/आयनी में फारकोर एयर बेस।[2]
सन्दर्भ
संपादित करें- ↑ "Dum Duma Air Station". मूल से 28 दिसंबर 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 7 जनवरी 2016.
- ↑ "Asia Times Online :: South Asia news - India's foray into Central Asia". मूल से 3 मार्च 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 7 जनवरी 2016.