इंदिरा देवी चौधुरानी
(इंदिरा देवी से अनुप्रेषित)
इन्दिरा देवी चौधुरानी ( (29 दिसम्बर 1873 – 12 अगस्त 1960) संगीतशिल्पी, लेखक और अनुवादक थीं। वे सत्येन्द्रनाथ ठाकुर की पुत्री और रवीन्द्रनाथ ठाकुर की भतीजी थीं। ठाकुरबाड़ी की महिलाओं में वे ही सबसे पहले बी ए उतीर्ण हुईं थी।