आम्बेडकर परिवार
डॉ बाबासाहेब आम्बेडकर का परिवार
आम्बेडकर परिवार भीमराव आम्बेडकर का परिवार हैं, जो मराठी मूल का है। सकपाल (मराठी: सकपाळ) ये आम्बेडकर परिवार का मूल उपनाम (सरनेम) था। वर्तमान स्थिती में, आम्बेडकर के वंशज राजनितीक, सामाजिक एवं अन्य क्षेत्र में कार्य कर रहे है। भीमराव आम्बेडकर, जिन्हें डॉ॰ बाबासाहेब आम्बेडकर के नाम से भी जाना हैं, के एक ही पुत्र यशवंत आंबेडकर हैं (उनके अन्य चार बच्चो की मृत्यू बचपन में ही हो गई थी)। आम्बेडकर ने दो शादियाँ की, उनकी पहली पत्नी रमाबाई आम्बेडकर तथा दुसरी पत्नी सविता आम्बेडकर थी।
पीढ़ियां
संपादित करेंसन्दर्भ
संपादित करेंबाहरी कड़ियाँ
संपादित करेंआंबेडकर परिवार से संबंधित मीडिया विकिमीडिया कॉमंस पर उपलब्ध है। |