परिवर्णी शब्द
शोध के शीर्षक का लघु नाम
(आदिवर्णिक शब्द से अनुप्रेषित)
परिवर्णी शब्द यानि एक्रोनिम (acronym) किसी बड़े नाम या शब्द समूहों का संक्षिप्त रूप होते हैं मसलन इंडियन पीपल्स थियेटर असोशियेशन के लिये ईप्टा (IPTA) या भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के लिये भेल (BHEL)। इन्हें आदिवर्णिक शब्द भी कहा जाता है।