आत्माराम पांडुरंग
भारतीय चिकित्सक और समाज सुधारक
आत्माराम पाण्डुरंग (1823-1898) भारत के एक चिकित्सक तथा समाजसुधारक थे। उन्होने 1867 में प्रार्थना समाज की स्थापना की।जिसका उद्देश्य समाज में चली आ रही कुरीतियों को दूर करना था! जिस में स्त्री शिक्षा ,विधवा पुनर्विवाह पर जोर दिया गया ! मुंबई प्राकृतिक इतिहास सोसायटी के संस्थापकों में से एक थे। उन्होंने ग्रांट मेडिकल कॉलेज से ग्रेजुएशन की थी ।