विभाग के अनुसार भारत सरकार राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अधिनियम-1992 के अंतर्गत मुस्लिम, सिख, ईसाई, बौद्ध एवं पारसी को अल्पसंख्यक समुदाय के रूप में अधिसूचित किया गया है।

अल्पसंख्यक संस्कृत के दो शब्दों अल्प यानि थोड़ा (या कम) एवं संख्या इस सामासिक शब्द का अर्थ होता है दूसरे समूहों की तुलना में कम संख्या में होना।

और अल्पसंख्यक को मराठी में "अल्पसंख्याक" बोलते है। भारत के मुसलमानों भी अल्पसंख्यक में आते है। इंग्लिश में अल्पसंख्यक को (mainority) कहते हैं।

Aurangzeb[उद्धरण चाहिए]

इन्हें भी देखें

संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें