अमिय कुमार घोष () भारत के स्वतंत्रता सेन्नी तथा संविधान की निर्मात्री समिति के सदस्य थे। वे डाल्टनगंज के रहने वाले थे और वहां के पहले विधायक थे। वे नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नजदीकी रहे। डॉल्टनगंज में उनके आवास 'सेवा सदन' पर नेताजी ठहरा करते थे।[1]

नवम्बर २०२१ में जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय ने घोषणा की कि वहाँ अमिय कुमार घोष और यदुवंश सहाय के नाम पर शोधपीठ स्थापित की जायेगी।[2]