अबू सिम्बल मन्दिर

मिस्र में स्थित एक प्राचीन मंदिर
(अबु सिंबल से अनुप्रेषित)

यहां चार बड़ी ताकतवरमूर्तियां है l इस ताकतवर राजा से भी ऊपर सूर्य देवता की एक मूर्ति है l मंदिर इस तरीके से बनाया गया है कि सूर्य की रोशनी अन्दर तक पहुंच सके l जैसे ही धूप अंदर तक पहुंचती है धूप सभी देवा की मूर्ति को अपनी रोशनी से नहला देती है l बस सृजन के देवता पर वो धूप नहीं पहुंचपाती। ऐसा माना जाता है ये सृजन के देवता हैं l [1]

युनेस्को विश्व धरोहर स्थल
अबू सिम्बल मन्दिर
Temple of Abu Simbel
विश्व धरोहर सूची में अंकित नाम
देश मिस्र
प्रकार संस्कृतिक
मानदंड (ii), (iii), (vi)
सन्दर्भ ३७४
युनेस्को क्षेत्र विश्व धरोहर स्थल
शिलालेखित इतिहास
शिलालेख १९७९ ([७] वाँ सत्र)

अबू सिम्बल यह मिस्र में स्थित प्राचीन स्मारक है जिसे युनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल घोषित किया हुआ है यह नाइबिया मन्दिर के लिए प्रसिध्द है लेकिन असबान बाँध के निर्माण के कारण यह मन्दिर नष्ट हो गया था। बाद में युनेस्को ने 36 मिलियन की राशि से से इस का पुननिर्माण कराया तथा 1968 इस्वी में यह पुन: दर्शको के लिए खोल दिया गया।

  1. "Cosmo Castellano". cosmoc.com. अभिगमन तिथि 2025-01-31.