अग्नि-१

भारत कि कम दूरी वाली बालिस्टिक मिसाइल

अग्नि-1 मिसाइल स्वदेशी तकनीक से विकसित सतह से सतह पर मार करने वाली परमाणु सक्षम मिसाइल है। इसकी मारक क्षमता सात सौ किलोमीटर है। मिसाइल का परीक्षण ओड़िशा के बालासोर से करीब 100 किलोमीटर दूर व्हीलर द्वीप स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज [आइटीआर] से किया गया। 15 मीटर लंबी व 12 टन वजन की यह मिसाइल एक क्विंटल भार के पारंपरिक तथा परमाणु आयुध ले जाने में समक्ष है। मिसाइल को रेलसड़क दोनों प्रकार के मोबाइल लांचरों से छोड़ा जा सकता है।[9] अग्नि-१ में विशेष नौवहन प्रणाली लगी है जो सुनिश्चत करती है कि मिसाइल अत्यंत सटीक निशाने के साथ अपने लक्ष्य पर पहुंचे। इस मिसाइल का पहला परीक्षण 25 जनवरी 2002 को किया गया था। अग्नि-१ को डीआरडीओ की प्रमुख मिसाइल विकास प्रयोगशाला "एडवास्ड सिस्टम्स लैबोरैटरी" (एएसएल) द्वारा रक्षा अनुसंधान विकास प्रयोगशाला और अनुसंधान केंद्र इमारत (आरसीआई) के सहयोग से विकसित और भारत डायनामिक्स लिमिटेड (बीडीएल) हैदराबाद द्वारा एकीकृत किया गया था।[10]

Agni-I
प्रकार Medium Range Ballistic Missile
उत्पत्ति का मूल स्थान भारत भारत
सेवा इतिहास
सेवा में (Tests by DRDO) 25 जनवरी 2002,[1] (Tests by SSC) 28 Mar 2010[2]
द्वारा प्रयोग किया Indian Army
उत्पादन इतिहास
निर्माता Defence Research and Development Organisation (DRDO), Bharat Dynamics Limited (BDL)
इकाई लागत 250-350 million (INR) or $ 5.6-7.9 million (USD)[3]
निर्दिष्टीकरण
वजन 12,000 kg
लंबाई 15 m
व्यास 1.0 m

वारहेड Strategic nuclear (15 kT to 250 kT), conventional HE-unitary, penetration, sub-munitions, incendiary or fuel air explosives

इंजन Single Stage
परिचालन सीमा 700-1250 km[4][5][6]
उड़ान छत 370 km[7]
उड़ान ऊंचाई ~ 200 km[4]
गति mach 7.5[4] or 2.5 km/s (Agni-I)[5]
मार्गदर्शन प्रणाली Ring Laser Gyro- INS (Inertial Navigation System), optionally augmented by GPS terminal guidance with possible radar scene correlation
सटीकता 25 m CEP[8]
प्रक्षेपण मंच 8 x 8 Tatra TELAR (Transporter erector launcher) Rail Mobile Launcher
  1. "Missiles Section » Agni I". Bharat Rakshak. मूल से 14 अक्तूबर 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2011.
  2. "Politics/Nation". The Times Of India. 28 मार्च 2010. मूल से 5 मई 2010 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 29 जनवरी 2013. Archived 2010-05-05 at the वेबैक मशीन
  3. "Technical tune to Agni test before talks". Calcutta, भारत: The Telegraph. 30 अगस्त 2004. मूल से 11 दिसंबर 2007 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 13 दिसंबर 2007.
  4. "Nuclear-Capable Agni-1 Ballistic Missile's Range Can Be Extended To 1500 Km". Aa Me, In. 28 नवंबर 2012. मूल से 11 अप्रैल 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 4 दिसंबर 2012.
  5. "India test-fires nuclear-capable Agni-I missile". द टाइम्स ऑफ़ इण्डिया. Nov 25, 2010. मूल से 4 नवंबर 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 19 अक्टूबर 2011. Archived 2012-11-04 at the वेबैक मशीन
  6. सन्दर्भ त्रुटि: <ref> का गलत प्रयोग; express715859 नाम के संदर्भ में जानकारी नहीं है।
  7. "India successfully test-fired Agni-I". Asian Tribune. Mon, 5 जुलाई 2004. मूल से 31 मई 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 अक्टूबर 2011. |date= में तिथि प्राचल का मान जाँचें (मदद)
  8. "Agni-1". MissileThreat. मूल से 18 अक्तूबर 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 4 दिसंबर 2012.
  9. http://www.jagran.com/news/national-agni-1-successfully-launches-9464174.html
  10. "संग्रहीत प्रति". मूल से 4 मार्च 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 29 जनवरी 2013.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें

इन्हें भी देखें

संपादित करें

अग्नि-५