एनी मस्करीन
एनी मस्कारीन (1902 -1963) केरल की एक महिला भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और राजनेता थी।जिसे भारत की संविधान सभा में चुना गया था।
जीवन परिचय
संपादित करेंएनी का जन्म 6 जून 1902 में तिरुवनंतपुरम के एक लेटिन कैथलिक परिवार में हुआ था. त्रावणकोर स्टेट कान्ग्रेस से जुड़ने वाली पहली महिलाओं में से वो एक थी.
भारत से त्रावणकोर राज्य के समन्वय में एनी की अहम भूमिका थी. 1951 में हुए भारत के पहले आम चुनाव में वे केरल से पहली महिला सांसद चुनी गई